मैंने फेसबुक पर आने के पहले कभी सोचा नहीं था की मेरे भी इतने दोस्त बन सकते है ,मैंने आज तक तो किसी से दोस्ती की नहीं थी ,पर फेसबुक पर आप सब से मिल कर कुछ पल के लिए लगा की फेसबुक की दुनिया बहुत सुंदर है पर ऐसा नहीं है ,आज फेसबुक पर सक्रिय रूप से मेरा अंतिम दिन है ,इसके बाद में फेसबुक पर अब कभी कभी ही पल दो पल के लिए मिलूँगा ,यदि मैंने अपने मन ,वचन और कर्म से किसी को कोई दुःख पहुचाया हो तो माफ़ करना .
रंजीत मिश्रा
रंजीत मिश्रा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें