सोमवार, 22 जुलाई 2013

फूक कर रखता हु कदम ,
फिर भी कदम संभले तो मै क्या करू ,
कोई नहीं चाहता अपनी बेबसी पर रोना,
आंख भर आये तो मै क्या करू ,
खामोश जीता रहा तनहा रातो में ,
सुबह फिर भी न आये तो क्या करू,
कोई दवा न मिले इश्क के दर्द की ,
दवा ही दर्द बन जाये , तो मै क्या करू ,

रंजीत मिश्रा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें