मंगलवार, 20 सितंबर 2011

CONFIDENCE

जो व्यक्ति हर समय संग्राम से जूझने के लिए तैयार रहता है , जो संकट की आग से बच निकलना जानता है ,जो अपनी बड़ी से बड़ी उलझन को सुलझाने के लिए शक्ति निरंतर संचित करता रहता है उसे कौन पराजित कर सकता है ,
आत्मविश्वास और आत्मबल ये दोनों हमेसा हमारे अन्दर से आते है , इन्हें बाहर खोजने की आवश्कता नहीं होती है , किसी भी व्यक्ति में ललक और आत्मविश्वास से एकाग्रता आती है , जिस व्यक्ति में आत्मविश्वास होता है वह दूसरो का भी विस्वास जीत लेता है, यदि हमें सफलता चाहिए तो सबसे पहले हमें अपने आप में सहनशीलता व् आत्मविश्वास पैदा करना आना चाहिए .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें