आप के और मेरे कई ऐसे मित्र है जिन्होंने अपने जीवन में कोई उल्लेखनीय सफलता नहीं पाई है , उनके मुंह से हम अधिकतर सुन सकते है ,की उन्हें यह काम करने का अवसर नहीं मिला, सच तो यह है दोस्तों की उनकी जिंदगी में अवसर तो कई आये पर वे अवसर को पहचान न सके , क्योकि अवसर हमेशा काम का लबादा ओड़कर हमारे पास आता है , जो उसे पकड़ लेता है वह सफल हो जाता है और जो नहीं पकड़ पाता है वह वही पर उसका इंतजार करता रहता है . प्रत्येक मनुष्य के जीवन में अवसर तो अनगिनत आते है , हम एक जगह बैठ कर अवसर का इंतजार नहीं कर सकते है ,अवसरों का कोई बाज़ार नहीं होता है , की जहा पर सारे अवसर इकट्ठे हो , अवसर तो पैदा किया जाता है , एक सफल व्यक्ति वही होता है जो किसी भी दिशा में जाकर अवसर को खोजे क्योकि अवसर इंतजार की कोई विषय वस्तु नहीं है , अवसर तो पैदा करने की वास्तु है , किसी भी काम में आप एक अवसर ज़रूर ले , क्योकि हमारा जीवन भी एक चांस है , जो व्यक्ति सबसे आगे जायेगा वह वाकई में आगे बढना चाह रहा है .
जो व्यक्ति अवसरों का निर्माण करते है उनकी मांग हर जगह होती है , अवसर की इंतजार आदत बन जाती है , इससे कठिन काम की तम्मना ख़तम हो जाती है
ज्यादातर लोग अपना आधा समय उन कामो की इच्छा कर ने में बिता देते है जितने समय में वे उसे हासिल कर सकते थे .
अवसर को ज्यादातर लोग चुक जाते है क्योकि वह लबादा ओढ़े रहता है और काम जैसा दिखाई देता है .
रंजीत मिश्रा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें