शनिवार, 30 जून 2012

LOVE


--------------------------------------------------------------
लौट जाती है दुनिया गम हमारा देखकर,
जैसे लौट जाती हैं लेहरें किनारा देखकर,
तू कान्धा न देना मेरे जानाज़े को ऐ दोस्त,
कही फ़िर जिंदा न हो जाऊं तेरा सहारा देख कर.
-----------------------------------------------
बनो सहारा बे-सहारों के लिए,
बनो किनारा बे-किनारों के लिए,
जो जीये अपने लिए तोः क्या जीये,
जी सको तोः जियो हजारो के लिए.
-------------------------------------------
हमको बताया था उन्होंने एक बार,
की उनको सिर्फ़ उजाले ही भाते हैं,
कहीं वो डर न जायें अंधेरे में,
इस लिए रौशनी के लिए हम दिल जलाते हैं,
--------------------------------------------
लबो पे आज उनका नाम आ गया,
प्यासे के हाथ में जैसे जाम आ गया,
डोले कदम तो गिरा उनकी बाहों में जाकर,
आज हमारा पीना ही हमारे काम आ गया.
---------------------------------------------
बड़ी आसानी से दिल लगाये जाते हैं,
पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं,
ले जाती है मोहब्बत उन राहो पर,
जहा दिए नही दिल जलाए जाते हैं.
--------------------------------------------------
भुला कर हमें वो खुश रह पाएंगे,
साथ में नही तो मेरे जाने के बाद मुस्कुरायेंगे,
दुआ है खुदा से की उन्हें कभी दर्द न देना,
हम तो सह गए पर वोह टूट जायेंगे .
----------------------------------------------------
येः आईने से अकेले में गुफ्तगू क्या है,
जो मैं नहीं तो फिर यह तेरे रूबरू क्या है,
इसी उम्मीद पे काटी है ज़िन्दगी मैंने,
वोः काश पूछते मुझसे के आरज़ू क्या है.
-----------------------------------------------------
ख्वाबों और ख़्यालों का चमन सारा जल गया,
ज़िंदगी का नशा मेरा धुआ बन कर उड़ गया...
जाने कैसे जी रहे है, क्या तलाश रहे है हम,
आँसू पलकों पर मेरी ख़ुशियों से उलझ गया...
सौ सदियों के जैसे लंबी लगती है ये ग़म की रात,
कतरा कतरा मेरी ज़िंदगी का इस से आकर जुड़ गया...
मौत दस्तक दे मुझे तू, अब अपनी पनाह दे दे,
ख़तम कर ये सिलसिला, अब दर्द हद से बढ़ गया...
-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें